शिक्षक-स्नातक MLC चुनाव : गया में हो रही वोटों की गिनती, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
GAYA : शहर के गया कॉलेज के प्रांगण में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतों की गिनती का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है। मतगणना को लेकर प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पहुंचे हुए हैं। जिनमें परिणाम जानने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वही मतों की गिनती के कार्य में किसी तरह का व्यवधान ना हो, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वरीय प्रशासनिक अधिकारी लगातार मतों की गिनती के कार्य का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह पूर्व से जीते हुए हैं। इस बार भी उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं राजद से पुनीत कुमार सिंह स्नातक निर्वाचन के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उनके समर्थकों की भी मौजूदगी गया कॉलेज के प्रांगण में है।
वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने चुनाव लड़ा है। विगत 2 बार से वे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रहे हैं। उनके समक्ष भाजपा के प्रत्याशी जीवन कुमार कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट ...