बाघमारा खूनी संघर्ष मामला : इलाके में एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च
धनबाद– 09 जनवरी को हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हुए खूनी संघर्ष के मामले में आज धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दन के नेतृत्व में मधुबन थाना क्षेत्र के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और जिला प्रशासन के कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसएसपी एच पी जनार्दन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले में अब तक 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा, "जिन अपराधियों का पहचान हो चुका है, उनके खिलाफ कार्रवाई तेज़ी से चल रही है। हम अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे, और आने वाले समय में एफआईआर की संख्या में वृद्धि हो सकती है।"
एसएसपी ने मामले की जांच में अहम जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि बीसीसीएल एरिया 03 गोविंदपुर के जीएम जीएस साहा को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि जीएम ने धनबाद एसडीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की मदद से मनमाने तरीके से आउटसोर्सिंग कार्य शुरू किया था, जिसके कारण यह संघर्ष उत्पन्न हुआ।
एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी लोग इस मामले में शामिल पाए जाएंगे, चाहे वो कोई भी हों, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।