JHARKHAND NEWS : झरिया में तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, आरोपी चालक पुलिस के हवाले

Edited By:  |
Speeding car crushes four people in Jharia, accused driver handed over to police Speeding car crushes four people in Jharia, accused driver handed over to police

9 साल की मासूम बच्ची समेत चार घायल, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

धनबाद : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के उपर कुल्ली इलाके में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में 9 साल की मासूम बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे के दौरान कार ने सड़क किनारे खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारी। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए शॉकिंग थी, और उनके गुस्से का सामना चालक को करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर आरोपी चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद, उन्होंने उसे झरिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, जिससे कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद झरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, कार को भी जब्त कर लिया गया है।