JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का उद्घाटन, पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने किया शुभारंभ

Edited By:  |
Sky diving festival inaugurated in Jamshedpur, inaugurated by Tourism Minister Sudibya Kumar Sonu Sky diving festival inaugurated in Jamshedpur, inaugurated by Tourism Minister Sudibya Kumar Sonu

जमशेदपुर : झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने आज जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर आयोजित पहले स्काई डाइविंग फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे। यह फेस्टिवल 16 से 23 फरवरी तक चलेगा, और झारखंड में पहली बार स्काई डाइविंग का आयोजन हो रहा है।

स्काई डाइविंग का रोमांच पहली बार झारखंड में

झारखंड पर्यटन विभाग की पहल पर आयोजित इस अद्भुत फेस्टिवल में उन सभी साहसी लोगों को मौका मिलेगा, जो हवाई जहाज से कूदने का रोमांच अनुभव करना चाहते हैं। इस फेस्टिवल में भाग लेने वाले प्रतिभागी 10,000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का अवसर पाएंगे। यह अवसर विदेशों और अन्य राज्यों में देखा जाता है, लेकिन अब आप जमशेदपुर में इस रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पर्यटन मंत्री का संदेश

फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, और यह स्काई डाइविंग फेस्टिवल उन प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाओं को खोलने का एक महत्वपूर्ण कदम है।