सरहुल और ईद को लेकर प्रशासन की तैयारी : सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी, राजधानी में 2000 से ज्यादा जवानों की होगी तैनाती

Edited By:  |
SARHUL AUR IED KA LEKAR PRASHASN KI TYARI SARHUL AUR IED KA LEKAR PRASHASN KI TYARI

रांची:झारखंड में आगामी 10 दिनों के भीतर दो बड़े पर्व सरहुल और ईद आने वाली है. अनुमान है कि 11 अप्रैल को ही ईद और सरहुल दोनों ही मनाये जाएंगे. इसे देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची पुलिस व्यापक स्तर पर तैयारी कर रही है. दोनों पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो,इसके लिए रांची पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. काफी वर्षों के बाद ऐसा हुआ है कि जब सरहुल और ईद एक ही दिन मनाए जाने वाले हैं. दोनों ही पर्व के लिए सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए राजधानी में 2000 से ज्यादा फोर्स की तैनाती की जाएगी.

संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त फोर्स भी तैनात करने की योजना है. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर लोगों को मेलजोल के साथ त्यौहार मनाने की अपील करें. पूर्व की घटनाओं को लेकर असामाजिक तत्वों की सूची बनाकर उन्हें 107 के तहत नोटिस देने का निर्देश भी दिया गया है.रांची के लिए बहुत ही व्यस्त इलाके से जुलूस निकाली जाती है. इसमें कई जगह संवेदनशील इलाके भी रहते हैं. इसके लिए जुलूस के साथ साथ पुलिस की टीम एस्कॉर्ट करेगी. इसके अलावा पेट्रोलिंग चलती रहेगी.