NATIONAL NEWS : गंगोत्री नैशनल हाईवे पर सदाक हादसा, तीन महिला की मौत
Edited By:
|
Updated :12 Jun, 2024, 12:50 PM(IST)
उत्तराखंड : उत्तराखंड में गंगोत्री नैशनल हाईवे पर गंगनानी के पास एक बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिल गई, और खाई में गिरने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी.मिली जानकारी के अनुसार 24 अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात गंगनानी से 50 किलोमीटर पहले हुए हादसे के दौरान बस अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़कर खाई में गिर गयी.
सीएम ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल साईट एक्स पर सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर घायलों का हाल जाना. कहा कि जरूरत पड़ने पर घायलों को हायर सेंटर रेफर करें, उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिये.