Ambedkar Jayanti 2025 : 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाएगी RJD, राज्यभर में पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होगा आयोजन

Edited By:  |
RJD will celebrate Dr. Bhimrao Ambedkar's birth anniversary on April 14, programs will be organized at panchayat level across the state RJD will celebrate Dr. Bhimrao Ambedkar's birth anniversary on April 14, programs will be organized at panchayat level across the state

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाएगी। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर मनाया जायेगा। जिसकी जानकारी RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है।

पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का होगा आयोजन

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले "अंबेडकर जयंती" कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश RJD प्रधान महासचिव रणविजय साहू की ओर से सभी जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सभी अपने-अपने जिला के प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले पंचायतों में और महानगर के अंतर्गत आने वाले वार्डों में "अंबेडकर जयंती " मनाने के लिए अभी से ही गांव-गांव और मोहल्ले- मोहल्ले जाकर बताने का कार्य करें। 14 अप्रैल को कार्यक्रम दिन बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण के बाद उनके विचारों को विस्तार पूर्वक बताया जायेगा।

NDA सरकार के असंवैधानिक कार्यो को बताएगी RJD

RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव इस बात के प्रति संकल्पित हैं कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके सोच के साथ खड़े होकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार के असंवैधानिक कार्यो को बताने और उन्हें अपमानित करने के लिए किस तरह से भाजपा के द्वारा कार्य किया जा रहा है उसे बताने की आवश्यकता है। और इस तरह के कार्यों को बिहार में भी डबल इंजन सरकार के माध्यम से JDU-BJP के साथ खड़े होकर उनके अनुरूप ही बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर विचारों को कमजोर करने के अभियान में साथ दे रही है। यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इन सभी बातों को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर माल्यार्पण के बाद बताने और पंचायत स्तर के कार्यक्रम में हर घर तक बाबा साहेब के विचारों को पहुंचाने की आवश्यकता है।