रामगढ़ : मजदूरों ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, शोषण करने का लगाया आरोप

Edited By:  |
ramgarh ramgarh

रामगढ़: जिले के पतरातु अल्ट्राटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नियोजन एवं मजदूरों की समस्याओं के समाधान को लेकर स्थानीय मजदूरों ने कंपनी के मुख्य गेट पर धरना दिया. मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर शोषण करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर मजदूरों ने 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मजदूरों में न्यूनतम वेतन नहीं मिलने पर भारी नाराजगी है. मजदूरों ने बताया कि यहां तक कि उनसे 8 घंटा के बजाय 12 घंटा काम लिया जाता है. मजदूर को सुरक्षा तक नहीं दी जाती है ना सेफ्टी इक्विपमेंट दिया जाता है.

अल्ट्राटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ कहा किस्थानीय युवाओं को रोजगार से भी वंचित रखा गया हैं. अवकाश के दिन काम करने पर मजदूरों को डबल वेतन भी नहीं दी जाती है. वहीं. दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर प्रदूषण हो रहा है, अगल-बगल गांव में ग्रामीणों को ना तो सीएसआर फंड से सड़क की सुविधा है, ना ही बिजली और स्वास्थ्य-शिक्षा दिया जा रहा. मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अगर प्रबंधन यूनियन की मांगे पूरी नहीं करती है तो अल्ट्राटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड पतरातू के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.