राजद में शामिल हुए दीपक यादव : वाल्मिकीनगर से लड़ेंगे चुनाव, तेजस्वी यादव ने किया ऐलान तो लालू का मिला आशीर्वाद

Edited By:  |
RAJAD ME SHAMIL HUYE DIPAK YADAV RAJAD ME SHAMIL HUYE DIPAK YADAV

बगहा : उछलता हुआ सिक्का और नेता किधर पलटी मारेगा यह नियति और हवा के रुख पर निर्भर करता है । लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी बयार किस ओर बह रहा है ,यह नेता भलीभांति जानते हैं । शायद इसलिए चुनाव आते ही कई नेता अपनी दशा और दिशा दोनों तय कर रहे हैं । पाला बदलने वाले नेताओं को फेहरिस्त काफी लंबी है । इसमे झारखंड के सीता और गीता के साथ साथ बिहार के बगहा के दीपक यादव भी शामिल हो गए हैं । दीपक यादव ने भाजपा का साथ छोड़ कर राजद का दामन थाम लिया ।


दीपक यादव आरजेडी में शामिल होने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वाल्मिकीनगर क्षेत्र की जनता की समस्या के लिए मैं भाजपा के नेताओं से आग्रह किया था। मगर अनुकंपा वाले सांसद को फिर से बीजेपी ने टिकट दे दिया,जिसमें क्षेत्र की जनता की समस्या को ठीक नहीं किया गया । जनता की समस्या दूर करने के लिए मैंने नई सांसद की मांग की थी । मैंने पार्टी से बात किया लेकिन पार्टी में मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया , इसलिए मैंने पार्टी छोड़ दिया । बीजेपी ने मेरे से दगाबाजी की है । वहीं राजद को लेकर कहा कि लालू यादव ने मुझे चुनाव लड़ने का आशीर्वाद दिया है ।

वहीं दीपक यादव के राजद में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि दीपक यादव राजद के टिकट पर वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे । इस दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया कि एनडीए से खड़े उम्मीदवार जेडीयू के सुनील कुमार को हराकर राजद यह सीट जीतेगी । वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट फिलहाल एनडीए के कब्जे में है।

बता दें कि वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट2008 में अस्तित्व में आई । पहले इसे बगहा संसदीय क्षेत्र के नाम से जाना जाता था । इस सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र (वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा) आते हैं । यहां 75 फीसदी से ज्यादा वोटर हिंदू हैं । पहली बार वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर जब 2009 में चुनाव हुआ तो जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो को यहां से जीत हासिल हुई। इसके बाद 2014 में बीजेपी के प्रत्याशी सतीशचंद दुबे यहां से विजयी हुए । इस सीट पर एनडीए उम्मीदवारों का ही कब्जा रहा है ।