नवादा से लापता तीन युवतियों का सुराग नहीं : 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Edited By:  |
Police still empty handed even after 10 days Police still empty handed even after 10 days

नवादा :नवादा जिले से एक साथ लापता हुए03 युवतियों का10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला,जिससे उनके परिजनों के हिम्मत और धैर्य खोता जा रहा है। युवतियों के परिजन काफी परेशान है और पुलिस प्रशासन से बरामदगी के लिए आस लगाए हैं।

लापता कल्पना कुमारी के भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि उनकी बहन कल्पना कुमारी17 वर्ष,पिता प्रहलाद प्रसाद ग्राम सोनसा एवं उनके सहेली कीमती कुमारी 16 वर्ष उर्फ गौरी कुमारी पिता शंकर प्रसाद, काजल कुमारी16 वर्ष के पिता नवलेश मिश्रा दोनों फरहा ग्राम निवासी है।


सभी19 जुलाई से लापता है। बताया गया कि तीनों सहेली मैट्रिक परीक्षा का मार्कशीट लेने हिसुआ स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय आयी थी, उसके बाद से अबतक लापता है। जिसके बाद तीनों के परिजन ने अपने -अपने स्थानीय थाना में लापता की लिखित शिकायत किया गया है। परिजनों ने बताया कि सभी परिजनों और जान पहचान के लोगों से पता कर लिया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है।

नवादासेदिनेश कुमारकीरिपोर्ट