पटना हाई कोर्ट में आज : स्कूल में छात्राओं के शौचालय मामले पर सुनवाई, जानिए और कौन-कौन से मामले
PATNA : पटना हाई कोर्ट में आज तीन महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होगी। स्कूल-कॉलेजों में छात्राओं के शौचलय की सुविधा मामले पर जहां सुनवाई होगी वहीं गायघाट ऑफ्टर केयर होम और हॉस्पिटल-नर्सिंग होम का मामला भी है।
आइए एक नजर डालते हैं, कौन-कौन से हैं मामले ---
* शिक्षण संस्थाओं में छात्राओं के लिए शौचालयों के सुविधा के अभाव के मामले पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई होगी।चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ इन मामलों पर सुनवाई करेगी।
* पटना के गाय घाट स्थित आफ्टर केयर होम की घटना के मामले पर सुनवाई की जाएगी।कोर्ट ने पिछली सुनवाई में जांच की प्रगति पर असंतोष जाहिर किया। जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है।
*राज्य में नियमों का उल्लंघन कर चल रहे अस्पताल और नर्सिंग होम के मामले पर सुनवाई होगी ।चीफ जस्टिस के वी चंद्रन की खंडपीठ अधिवक्ता शशि भूषण कुमार, सचिव, पीआईएल फोरम की जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी।
पटना से आनंद वर्मा की रिपोर्ट ...