अबुवा आवास में करप्शन का खेल : अबुआ आवास योजना में अब नकद के बदले ले रहे हैं ऑनलाइन घुस
गढ़वा:-जिले में अबुवा आवास में ली जा रही है घुस, अब नकद के बदले ले रहे हैं ऑनलाइन घुस। गढ़वा जिले मे ऑनलाइन घुस लेने का प्रचलन बढ़ रहा है। पहले काम के बदले नकद घुस ली जाति थी लेकिन अब डिजिटल युग आया है घुस लेने की प्रथा भी चेंज हुई है जिसे हम ऑनलाइन घुस कहते है इसी डिजिटल ऑनलाइन घुस लेने के चक्कर मे दो अलग अलग प्रखंडो के दो कर्मी फसे। एक तरह जहाँ हमारा जिला अबुवा आवास योजना को धरातल पर पहुंचाने मे चौथे नंबर पर है तो वहीं घुस लेने के मामले में भी कम नहीं है अब यह घुस डिजिटल युग में लिया जा रहा है ताकि वे एसीबी के चक्कर में ना फसे। जिले में दो प्रखंड डंडई और डंडा मे दो सरकारी कर्मियों के द्वारा अबुवा आवास मे ऑनलाइन घुस लिया गया। पहला मामला डंडई का है जहाँ अरविन्द कुमार नामक प्रखंड समन्वयक ने अबुवा आवास में तीस हजार घुस ऑनलाइन लिया।
वहीं इस मामले पर डीडीसी ने कहा की हो भी अबुवा आवास मे घुस लेगा उसकी नौकरी हमलोग ले लेंगे यही वजह है की डंडई प्रखंड के कर्मी की सेवा ही समाप्त कर दी गई और इसी तरह का मामला डंडा में आ रहा है इसकी जांच चल रही है उन्होंने लाभुकों से अपील किया है की आप घबराएं नहीं आपको आवास का लाभ मिलेगा। अगली सूची में हो सकता है आपको मिले लेकिन बिचौलिया के चक्कर मे ना पड़े।