Modi 3.0 Ministers : नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार आज भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे
Desk : नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार आज भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे । आज शाम 7.15 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा । प्रधानमंत्री के साथ कई मंत्री भी आज ही शपथ लेंगे । शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों को लगभग फाइनल कर लिया गया है ।
संभावित मंत्रियों को PMO की तरफ से फोन कॉल आने का सिलसिला जारी है । मंत्री बनने वाले राजनेताओं से पीएम मोदी भी मुलाकात करेंगे । सभी को पीएम आवासा पर बुलाया गया है, जहां उनकी प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी । जिन संभावित मंत्रियों को बुलाया गया है, उनमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान के नाम शामिल है । इसके अलावा सहयोगी दलों TDP, RLD के नेताओँ को भी मंत्री पद के लिए फोन कॉल पहुंच चुका है । NCP से प्रफुल्ल पटेल भी मंत्री बनने के लिए फोन कॉल आ चुका है ।
बिहार से अभी तक चिराग पासवान, जितनराम मांझी, ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को फोन कॉल पहुंच चुका है । इसके अलावा बिहार कोटे से बीजेपी के सांसदों को भी मंत्री बनने के लिए फोन कॉल आया है ।
बिहार में मंत्रियों के चयन में जाति और क्षेत्र का खासा ख्याल रखे जाने की बातें कही जा रही है, साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव चुनाव को भी ध्यान में रखा गया है । मंत्री पद के लिए झारखंड से भी कई नामों की चर्चा है, जिन्हें कॉल पहुंच चुका है । बताया जा रहा है कि, अन्नपूर्णा देवी को PMO से फोन कॉल आ चुका है । सभी संभावित मंत्रियों को PM मोदी ने मिलने के लिए बुलाया है । उनके लिए चाय पार्टी का आयोजन किया गया है । इस दौरान मोदी सभी संभावित मंत्रियों से मिलेंगे और उन्हें टास्क सौपेंगे । बताया जा रहा है कि, फिलहाल किसी भी मंत्री के लिए पोर्टिफोलियो तय नहीं किया गया है । शपथ ग्रहण के बाद इस बारे में विचार करने की बातें कही जा रही है । हालांकि माना जा रहा कि, देश के चार बड़े मंत्रालयों गृह, रक्षा, विदेश और वित्त मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहेगा ।