नगर निकाय चुनाव-2026 : चतरा में 22 नगर परिषद के लिए चुनावी बिगुल, अधिसूचना जारी

Edited By:  |
nagar nikay chunaw nagar nikay chunaw

चतरा: नगरपालिका आम निर्वाचन-2026 को लेकर चुनावी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृतिश्री द्वारा चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावी हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृतिश्री ने समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नगर परिषद में कुल 22 वार्ड हैं. जहां 42 मतदान केंद्र और 26 मतदान भवन बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

नगर परिषद क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 35 हजार 562 है.जिसमें पुरुष, महिला एवं तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. उन्होंने सभी योग्य मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. मतदान के दिन मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड सहित कुल-12 वैकल्पिक पहचान पत्र मान्य किए गए हैं.

वहीं, चुनाव को व्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कार्मिक, विधि-व्यवस्था, परिवहन, सूचना-प्रौद्योगिकी, व्यय अनुवीक्षण, सामग्री प्रबंधन समेत कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांगों के लिए वरीय पदाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों और आम नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की अपील की है. प्रशासन ने निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का भरोसा दिलाया है.

चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट