JHARKHAND NEWS : मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने स्नेहदीप ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गों का हालचाल लिया, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Edited By:  |
Minister Sudivya Kumar Sonu inquired about the well being of the elderly at Snehdeep Old Age Home, organized a health checkup camp Minister Sudivya Kumar Sonu inquired about the well being of the elderly at Snehdeep Old Age Home, organized a health checkup camp

गिरिडीह :झारखंड सरकार के नगर विकास और आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के मंत्री, सुदिव्य कुमार सोनू, रविवार को गिरिडीह के स्नेहदीप ओल्ड ऐज होम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। बुजुर्गों ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को आशीर्वाद दिया।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और राहत सामग्री वितरण
मंत्री सोनू के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बुजुर्गों का शारीरिक स्वास्थ्य जांचा। इसके साथ ही बुजुर्गों के बीच गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया।

सामाजिक कर्तव्य निभाते हुए सुधार की दिशा में कदम
मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि "मैं पहले भी इस ओल्ड ऐज होम में आता रहा हूं। पिछले सर्दियों से पहले, हमलोगों ने यहां गीजर, सोलर सिस्टम, इन्वर्टर, लाइटिंग, और वायरिंग की व्यवस्था की थी, और आज भी सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से काम कर रही हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अब हमें जानकारी मिली है कि यहां एक सबमर्सिबल मोटर की आवश्यकता है, जिसे हम एक हफ्ते के अंदर स्थापित करवा देंगे।"

बुजुर्गों की सेवा को सामाजिक जिम्मेदारी मानते हैं मंत्री
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने यह भी कहा, "यहां रहने वाले बुजुर्गों की सेवा करना हमारा सामाजिक कर्तव्य है। हम हर संभव मदद प्रदान करेंगे और जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा।"

मंत्री के इस दौरे से वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को विशेष रूप से राहत मिली और उनकी सेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिली।