विकाश योजना का तोफा : मंत्री मिथलेश ठाकुर ने 215 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
Minister Mithilesh Thakur laid the foundation stone and inaugurated schemes worth Rs 215 crore. Minister Mithilesh Thakur laid the foundation stone and inaugurated schemes worth Rs 215 crore.

गढ़वा:- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के चिनियाँ प्रखंड को महाशिवरात्रि का महा तोहफा मिला है। महाशिवरात्रि के ठीक एक दिन पूर्व गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विभिन्न विभागों की 215 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एवं बनने वाली योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। गुरुवार को चिनिया प्रखंड के खसरा मोड़ के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री ठाकुर ने सभी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें चिनिया प्रखंड के झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित ग्राम खुरी गायघाट कनहर नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन भी शामिल है।


मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़ कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर इन योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले ग्रामीणों व समाज सेवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का भव्य स्वागत किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि गढ़वा के विधानसभा क्षेत्र के चिनियां प्रखंड में मेगा शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा की पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। रिकार्ड संख्या में सभी विभागां की योजनाओं से गढ़वा का विकास किया जा रहा है। सभी विभागां से ऐसी योजनाएं चलायी जा रही हैं जिससे आम जनता को सीधा लाभ पहुंचे। मंत्री ने कहा कि गढ़वा में उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास कार्यां का रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधि के पास दृढ़ इच्छा शक्ति एवं ईमानदार प्रयास जरूरी है। जनता को छलने एवं धोखा देने से क्षेत्र का विकास नहीं होता है। मंत्री ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए क्षेत्र में विकास नहीं सिर्फ छल बाजी करते हैं। आज विषम परिस्थितियों में भी गढ़वा में जिस तेजी के साथ विकास हुआ है वह अविस्मरणीय है।