NATIONAL NEWS : बदलते मौसम में चार धाम यात्रा को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By:  |
Meteorological Department issues alert regarding Char Dham Yatra due to changing weather Meteorological Department issues alert regarding Char Dham Yatra due to changing weather

नई दिल्ली : मौसम का मिजाज पुरे देश बहर में हर दिन बदल रहा है. कही तेज़ बारिश तो कही तेज़ धुप साथ साथ गर्म हवा देखि जा रही है. ऐसे में पहाड़ी इलाके में मौसम का बदलना खतरे का संकेत देते हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गर्मी के बीच मौसम अचानक करवट भी बदल ले रहा है. जिससे बारिश व अंधड़ जैसे स्थितियां भी बन जाती हैं. ऐसे में ऊंचाई पर स्थित चार धाम यात्रा के दौरान भी मौसम को लेकर सावधानी बरतनी आवश्यक है. मौसम विज्ञान केंद्र के बताया कि मौसम बदलने से बारिश व अंधड़ जैसी एक्टिविटी देखने को मिलती है.मौसम विभाग ने कहा कि अगर यात्री अपने पड़ाव पर है और थंडरस्टॉर्म जैसी एक्टिविटी होती है तब जरूरी है कि वहीं पर कुछ समय ठहर जाए, क्योंकि यह अधिकतम एक-दो घंटे तक चलती है, ऐसे में अपने सुरक्षित जगह पर ही बने रहे। साथी अचानक हुई बारिश से गाड़-गधेरों पर पानी बढ़ने से उनके नजदीक ज्यादा समय ना रहे। क्योंकि इससे अत्यधिक पानी आने की संभावना होती है. साथ ही उन्होंने यात्रियों को लेकर कहा कि मौसम अपडेट लगातार लेते रहे, फोरकास्ट व नाउ कास्ट पर विशेष ध्यान दें, जो मोबाइल पर भी उपलब्ध हो जाते हैं, जिससे आपकी यात्रा सुरक्षित बनी रहे.