Jharkhand News : साली की हत्या के बाद नही मिल रहे इंसाफ तो पिछले 72 घंटे से अनशन पर बैठा जीजा

Edited By:  |
Reported By:
Justice is not being given after the murder of Shali, brother in law is on fast for the last 72 hours Justice is not being given after the murder of Shali, brother in law is on fast for the last 72 hours

गढ़वा:- साली की हत्या के बाद नही मिल रहे इंसाफ से तंग आकर गढ़वा जिला मुख्यालय में जीजा गुलाम जलान अंसारी पिछले 72 घंटे से अनशनपर बैठा हुआ है छः मार्च से बाबा साहेब के प्रतिमा के नीचे गुलाम ने जो अनशन शुरू किया है अभीतक चल रहा है।


गौरतलब है की 14 जून 2023 को मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गाँव में नूरसबा बीबी नामक एक महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। आरोप सास ससुर और दामाद पर लगा था। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला दर्ज किया था लेकिन मृतक की बहन इसे हत्या बता कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन पुलिस के अनुसंधान मे यह आत्महत्या का मामला सामने आया था।

जिसके बाद से बहन इसे लीपापोती बता रही थी जिसके बाद जीजा इसे लेकर कई अधिकारियों के पास इंसाफ की गुहार लगाया लेकिन इंसाफ नहीं मिला। इससे तंग आकर जीजा ने शाली के हत्यारो पर कार्यवाई की मांग को लेकर छः मार्च से अनशन पर बैठ गया जो आज तक अनवरत जारी है जीजा का कहना है की या तो इंसाफ मिले या मेरी मौत हो जाए। मौके पर परिजनों ने कहा की अभी तक कोई भी सुध लेने नही आया है।