JHARKHAND NEWS : कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने खलारी दौरा किया, इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना

Edited By:  |
Joint Secretary of Coal Ministry visits Khalari, plans to promote eco tourism Joint Secretary of Coal Ministry visits Khalari, plans to promote eco tourism

खलारी : कोयला मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव बीपी पति ने खलारी कोयलांचल क्षेत्र का दौरा किया और वहां चल रहे विभिन्न पर्यावरणीय प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीएल के एनके एरिया स्थित चुरी भूमिगत खदान और केज कल्चर का भी जायजा लिया। उनके दौरे में सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के कोयला खदानों में स्थित अमृत वन और मियांबाकी प्लांटेशन का उद्घाटन भी हुआ। इस उद्घाटन के मौके पर उन्होंने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने को अपनी प्राथमिकता बताया।

इको पार्क और रोजगार अवसरों का विस्तार
बीपी पति ने इस मौके पर कहा, “सीसीएल के कोयला खदान क्षेत्रों में इको टूरिज्म को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकता है। मैं इन क्षेत्रों में इको पार्क के विस्तार को लेकर निरीक्षण कर रहा हूं, जिससे सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।” इस पहल के बाद पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

वृक्षारोपण और स्वागत समारोह
अमृत वन का उद्घाटन करने के बाद संयुक्त सचिव ने पिपरवार क्षेत्र में स्थित कायाकल्प वाटिका का निरीक्षण किया और वहां वृक्षारोपण भी किया। पिपरवार पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सीसीएल के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और श्रीफल भेंट किया, जबकि उनकी पत्नी का स्वागत पिपरवार महिला समिति की अध्यक्ष डॉ. पुनम सिंह ने किया। इस अवसर पर सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल हरीश दुहान, जीएम सिविल अशोका परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरे से कोयला खदान क्षेत्र में इको टूरिज्म के विकास के प्रति सकारात्मक संकेत मिलते हैं, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।