JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज, मतदाता जागरूकता लिए आम - खास ने लगाई दौड़
Edited By:
|
Updated :22 Apr, 2024, 10:09 AM(IST)
लोहरदगा : लोकसभा चुनाव को लेकर जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में लोहरदगा में मतदाता जागरूकता लिए आम - खास ने दौड़ लगाई. बता दें की, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई 2024 को घोषित मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी हो. इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीडीसी प्रताप सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखा कर किया. बता दें की, लोकतंत्र के इस महापर्व को अपने साथ मिलकर मनाएं जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है.