घर को चोरों ने बनाया निशाना : लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े, चोरी की घटना CCTV में कैद

Edited By:  |
Reported By:
Jewelery and cash worth lakhs were taken away, theft incident captured in CCTV Jewelery and cash worth lakhs were taken away, theft incident captured in CCTV

गढ़वा:- जिले के रंका थाना क्षेत्र के दौनादाग गांव में एक घर से चोरों ने लाखों की जेवरात एवं नगद का किया चोरी। चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इसके बावजूद ग्रामीणों ने चोरों को पकड़कर रंका थाना में सुपुर्द भी किया लेकिन रंका थाना पुलिस ने चोरी की घटना के अंजाम देने वाले चोरों को थाने से ही छोड़ दिया।


वहीं भुक्तभोगी अजय प्रसाद ने पुलिस पर आरोप लगाया है की मेरे घर 7 मार्च की रात में मेरे घर चोरी हुई जिसमें लाखों से ज़्यादा की चोरी हुई जिसके बाद मैं आनन फानन में घटना की जानकारी रंका थाना को दिया उसके बाद रंका थाना मेरे घर आई और जाँच पड़ताल भी की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी ले गई और ग्रामीणों की मदत से चोरों को पकड़कर थाना को सुपूर्त किया लेकिन पुलिस ने चोर को छोड़ दिया।

जब मैंने पुलिस से पूछा की चोरों को क्यों छोड़ दिए तो थाना प्रभारी रंका के द्वारा यह कहा गया की चोर के घर से कोई समान बरामद नहीं हुआ इसलिए मैंने छोड़ दिया लेकिन अजय प्रसाद ने यह सवाल उठाया की आखिर सभी चोर चोरी कर अपने घर में समान रखते हैं क्या? वही भुक्तभोगी ने वरीय पुलिस अधिकारी से न्याय की गुहार लगा रहा है।


इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका रोहित रंजन सिंह ने कहा की हर पहलू पर पुलिस जाँच कर रही है।