जश्न-ए-गणतंत्र : लोहरदगा में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया ध्वजारोहण,उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मिला सम्मान
लोहरदगा: बलदेव साहू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों और संस्थानों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों का अवलोकन किया.समारोह में अनुशासन, देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली.
परेड और झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया.
मंत्री ने दिशोम गुरु को पद्मभूषण सम्मान मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल किसी एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि उस विचारधारा की स्वीकृति है, जिसने हाशिए पर खड़े समाज को आवाज दी हैं. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु का योगदान सामाजिक न्याय, समानता और आदिवासी अस्मिता के लिए प्रेरणास्रोत रहा है. यह सम्मान पूरे समाज के संघर्ष और चेतना का प्रतीक है. वहीं,समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे.





