मौसम ने एक बार फिर ली करवट : अगले 3 दिनों तक होगी इन राज्यों में बारिश

Edited By:  |
Reported By:
It will rain in these states for the next 3 days It will rain in these states for the next 3 days

रांची:-मौसम विभाग के अनुसार आज से झारखंड में अच्छी बारिश की संभावना है।झारखंड के संताल परगना क्षेत्र के मानसून अब वापस से सक्रिय हो सकता है।रांची मौसम विज्ञान ने रिपोर्ट जारी कियाहै।मौसम विभागकी मानें तो30 सितंबर से लेकर3 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश होगी। साथ हीमौसम विभागने बताया किसबसे अधिक बारिश जामताड़ा में रदर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान रांची जिला में दर्ज किया गया।

विभाग के ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटे में रांची,रामगढ़,गुमला,हजारीबाग जिलों में भारी बारिश होगी। साथ ही विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाला साइक्लोनिक सर्कुलर का असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से इन दिनों मानसून सक्रिय है और रुक-रुक कर बारिश हो रही हैl बता दे कि रांची में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है।


Copy