Jharkhand News : गिरिडीह पहुंचे आईजी सुनील भास्कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
गिरिडीह:- आईजी सुनील भास्कर गिरिडीह समहरणालय पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आईजी भास्कर ने जिले के एसपी डॉ विमल कुमार,एसडीपीओ,डीएसपी समेत सभी वरिय पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किए। बैठक के बाद आईजी ने बताया कि अब तक सभी त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए गिरिडीह पुलिस तारीफ के काबिल है और यह शांति माहौल आगे भी जिले मे कैसे क़ायम रहेगी इसकी रणनीति बनाई गयी है।

साथ ही जो अपराधी बेल पर जेल से बाहर है उन पर कैसे नजर रखा जा सकता है जिससे वे दोबारा अपराध की दुनिया में न जा सके इस ओर भी चर्चा की गयी है। इसके साथ सम्पति संबंधित केस और अन्य कांडो के अनुसंधान कैसे सही दिशा में करवाना है इससे जुड़े भी कई निर्देश दिये गये है।

आईजी से जमुआ धरचांची कांड के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में एसपी को निर्देश दिया गया है कि कांड से जुड़े सभी नामजद की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी,अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो,गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई करे और उनके गिरफ्तारी के लिए सभी अपराधियों के उपर इनाम घोषित किया जाये।
नफीस अजहरकीरिपोर्ट





