Jharkhand News : अबुआ आवास को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने बीडीओ के कार्यालय में जमकर किया हंगामा

Edited By:  |
Reported By:
Hundreds of women created ruckus in BDO office regarding Abu's residence. Hundreds of women created ruckus in BDO office regarding Abu's residence.

गढ़वा:- गढ़वा जिले के भगवानपुर प्रखंड में अबुआ आवास में प्रखंड कर्मीयों द्वारा बरती गई अनियमितता से आक्रोशित होकर सैकड़ों महिलाओं ने बीडीओ के कार्यालय में जमकर हंगामा करते हुए बीडीओ नंद जी राम तथा आवास समन्वयक अशोक कुमार को दो घंटे तक घेराव किया.इस दौरान आवास समन्वयक के साथ धक्का मुक्की भी किया गया.इस दौरान अफरातफरी मच गया. महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल को बुलाना पड़ा.

अबुआ आवास के शुरुआत से ही ग्रामीणों का हंगामा जारी है। इसी हो हंगामा के बीच पहली किश्त की राशि लाभुकों के खाते में भेज दिया गया है। भवनाथपुर प्रखंड के,बुका, चपरी, मकरी की करीब पचास से अधिक महिलाएं एकजुट होकर बीडीओ नंद जी राम से मिलने उनके कार्यकाल पहुंची, लेकिन वे अपने कार्यालय से निकल के सीईओ के कार्यालय में नीचे आ गये. जिससे आक्रोशित महिलाओं ने आवास समन्वयक अशोक कुमार के कार्यालय में पहुंच कर हंगामा करते हुए धक्का मुक्की भी किया.


उसे बीडीओ के पास चलने को कहा. मौके की नजाकत देखते हुए अशोक कुमार नीचे सीओ कार्यालय में बैठे बीडीओ के आ गया. जहां महिलाओं ने हंगामा करना शुरू किया. महिलाओं का आरोप है कि आवास की फाइनल सूची में छेड़छाड़ किया गया है. क्रमवार लाभुकों के नाम में छेड़छाड़ करते हुए जिसका सबसे नीचे नाम था उसको पहले तथा जिसका उपर नाम था उसको निचे कर दिया गया है. महिलाओं ने कहा कच्चा मकान वाले को टेबल पर बैठ कर प्रखंड कर्मी पक्का मकान दिखा दिया गया है. इन्हीं सब सवालों को लेकर दो घंटे तक हंगामा करते हुए बीडीओ तथा आवास समन्वयक को घेरे रखा. पुलिस को सूचना मिलते ही एएसआई विजय सिंह पहुंचे. मौके पर बीडीओ नंद जी राम ने महिलाओं के आरोप की जांच की. जिसमे प्रखंड कर्मी द्वारा बरती गई अनियमितता उजागर हुआ. अंजु देवी,शकुंतला देवी,अमरावती देवी,शशि देवी,कलावती देवी का सत्यापन सुची में पक्का मकान दिखा कर नाम काट दिया गया था. जांच में उक्त सभी का कच्चा मकान साबित हुआ. बीडीओ ने संयुक्त आवेदन देने की बात कही,जिस पर कार्रवाई किया जाएगा. इसके बाद हंगामा शांत हुआ।

वंही हंगामा के बीच पंचायत सचिव पर आवास दिलाने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगा है। भवनाथपुर के कर्पूरी चौक निवासी पवन कुमार ने बीडीओ को बताया कि आवास सत्यापन में पंचायत सचिव पैसा मांग रहे थे. कहा हमारे घर सचिव विष्णु प्रसाद सत्यापन करने आए थे. कहा दस हजार रुपए दिजियेगा तो आवास दिलवा देंगे. वे की बार फोन कर पैसा का मांग किये. बीडीओ ने सचिव से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही है.


Copy