BIHAR Politics : 'पलायन रोको-नौकरी दो' यात्रा में भारी बवाल, कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने लिया हिरासत में

Edited By:  |
Huge uproar in 'Stop migration-give jobs' march, Kanhaiya Kumar taken into custody by Patna police Huge uproar in 'Stop migration-give jobs' march, Kanhaiya Kumar taken into custody by Patna police

पटना। बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस की पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा में हंगामा हो गया है। कन्हैया कुमार पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर पदयात्रा निकाल रहे है। जहां उन्हें पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया।

सीएम आवास का घेराव और ज्ञापन सौंपने की थी योजना

'पलायन रोको-नौकरी दो' यात्रा के अंतिम कन्हैया कुमार ने CM आवास का घेराव करने और उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही थी। इससे पहले ही कन्हैया कुमार और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने सभी को राजपुर पुल पर ही रोक दिया था लेकिन कार्यकर्ता वहां डंटे हुए हैं।

कन्हैया कुमार 26 दिनों से निकाल रहे यात्रा

बता दें कि कन्हैया कुमार पिछले 26 दिनों से ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा के तहत वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं। इस यात्रा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। आज उनकी यह यात्रा बिहार की राजधानी पटना में पहुंची थी। इस दौरान सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए आगे जा रहे थे, उसी वक्त पुलिस ने सभी को राजपुर पुल पर ही रोक दिया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन भी चलाई