अबुआ आवास के लिए मंत्री ने की बैठक : अपने बल पर 20 लाख लोगों को आवास देगी सरकार

Edited By:  |
Reported By:
Government will provide housing to 20 lakh people on its own strength Government will provide housing to 20 lakh people on its own strength

गढ़वा:- झारखण्ड के पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने अबुआ आवास योजना एवं मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक किया। पारदर्शी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले, किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त शेखर जमुआर समेत सभी वरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडों के पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक किया गया।




बैठक में मंत्री द्वारा "अबुआ आवास योजना" पर चर्चा करते हुए उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को पहुंचाने का निर्देश दिया गया। उक्त योजना को धरातल पर उतारने में जिला प्रशासन की भूमिका से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि उक्त योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, वर्ष 2027 तक राज्य के 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में गढ़वा जिले को जो लक्ष्य दिया गया है उसे पारदर्शी तरीके से शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने कहा कि कुछ लाभुकों से यह शिकायत भी प्राप्त हो रही है कि कुछ बिचौलियों द्वारा अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन इन बिचौलियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात कही।