पोटका में पुल टूटने से लोगों में दहशत : हादसे की आशंका,लोगों ने की मरम्मत की मांग

Edited By:  |
Fear of accident, people demanded repairs Fear of accident, people demanded repairs

जमशेदपुर:-हाता–जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर दबांकी के पास बनी पुलिया की हालत इन दिनों बेहद खराब है। पुलिया के बीचों-बीच लगभग 4 फीट लंबा और 2 फीट चौड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है। जिससे सड़क पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही पुलिया के कई हिस्सों पर गंभीर दरारें उभर आई हैं जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।


एक वर्ष पूर्व इस सड़क सहित पुलिया की मरम्मत ठेकेदार द्वारा की गई थी किन्तु इसके बावजूद पुलिया पर दरार लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा केवल ऊपरी स्तर की मरम्मत (लीपापोती) की गई थी । जिसके चलते पुलिया जल्दी ही फिर से खराब हो गया। वर्तमान स्थिति यह है कि यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई तो यह दरार गहरी खाई का रूप ले सकती है और आने-जाने वाले लोग गंभीर हादसे का शिकार हो सकते हैं।


यात्री प्रणव मंडल ने कहा कि पुलिया के बीच इतना बड़ा गड्ढा होना बेहद खतरनाक है और प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे। वहीं कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा ने कहा कि ठेकेदार ने केवल दिखावटी काम किया था और पुलिया की मजबूती पर ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से तुरंत कदम उठाने और पुलिया की स्थिति सुधारने की अपील की है ताकि किसी भी संभावित हादसे को रोका जा सके।