प्रयागराज महाकुंभ : श्रद्धालुओं की आस्था और पीएम मोदी का पवित्र स्नान
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या, 34.97 करोड़ से अधिक ने लगाई डुबकी
प्रयागराज : 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ भक्तों के आस्था का केंद्र बन गया है। इस दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाकर अपने पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं। बसंत पंचमी के दिन भी श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान किया। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 22 दिनों में 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। यह आंकड़ा महाकुंभ की भव्यता और श्रद्धालुओं की आस्था को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकुंभ दौरा, संगम में पवित्र स्नान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था में शामिल होने के लिए 5 फरवरी को प्रयागराज का दौरा करेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए डीपीएस हैलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद, लगभग 10.45 बजे वह अरेल घाट जाएंगे और नाव के माध्यम से महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। 11 बजे पीएम मोदी संगम में पवित्र स्नान करेंगे। स्नान के बाद, वे 11.45 बजे अरेल घाट लौटेंगे और फिर डीपीएस हैलीपैड होते हुए एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी का यह दौरा महाकुंभ के ऐतिहासिक महत्व को और बढ़ाएगा।
महाकुंभ का आस्था और समृद्धि का प्रतीक
महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है, और यह हिंदू धर्म के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु अपने धार्मिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए संगम पर पहुंचते हैं। PM मोदी का यह दौरा इस महाकुंभ की ऐतिहासिकता और आस्थाओं के साथ जुड़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।