BIG BREAKING : उत्पाद विभाग ने जब्त किया अवैध विदेशी शराब,छापेमारी में 44 पेटी अवैध शराब जब्त
बोकारो:- बोकारो उत्पाद विभाग की टीम ने होली पर्व के दौरान विदेशी नकली शराब बनाकर लोगों के बीच बेचे जाने से पहले ही छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब बनाने वाले एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह शराब फैक्ट्री बालीडीह थाना क्षेत्र के कुंडोरी गांव स्थित कूलिंग पोंड नंबर एक के नीचे चल रहा था। मौके से भारी मात्रा में विदेशी शराब और शराब बनाने का केमिकल बोतल रैपर और ढक्कन भी बरामद किया है।
उत्पाद विभाग की टीम ने मिनी अवैध शराब फैक्ट्री के संचालक राजा बाबू और विष्णुदेव सावके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
मौके से विदेशी शराब - 44 पेटी (396लीटर) विभिन्न ब्रांड ,सुषव -350 लीटर (10 गैलन में), तैयार रंगीन शराब स्टील के टैंक में- 600 लीटर,विभिन्न ब्रांड के लेबल एवम् ढक्कन भारी मात्रा में और मारुति सुजुकी ऑल्टो पंजीयन संख्या JH 09D 3241 को किया गया है बरामद, होली में विदेशी शराब खपाने की योजना थी। उत्पाद निरीक्षक संजीत देव ने बताया कि डीसी के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पादन के दिशा निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें मिनी अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।