BREAKING NEWS : जनवितरण, आंगनबाड़ी और स्कूल का जिलाधिकारी वैशाली, वर्षा सिंह ने किया निरीक्षण

Edited By:  |
District Magistrate Vaishali, Varsha Singh inspected Public Distribution, Anganwadi and School. District Magistrate Vaishali, Varsha Singh inspected Public Distribution, Anganwadi and School.

हाजीपुर:- बिदुपुर प्रखंड के सादुल्लापुर गांव में जिलाधिकारी वैशाली, वर्षा सिंह ने दो आंगनबाड़ी केंद्र,एक जन वितरण दुकान,और एक प्राथमिक विद्यालय काकिया औचक निरीक्षण, जनवितरण दुकान और आंगनबाड़ी केंद्रमें अनियमितता पाई गई जिसको लेकर जिलाधिकारीने कार्रवाई का आदेश दिया है। वंही जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज चकत कुर्सी कुसियारी में जनतादरबार का आयोजन किया गया|


जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आम जनता को अपनी शिकायत के लिए जिलामुख्यालय आने में परेशानी से राहत मिल सके इसलिए ग्राम पंचायत में ही जनता दरबार के माध्यम से आम जनता के बीच उपस्थित होकर उनकी शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का प्रयासग्राम पंचायतों में ही जनता दरबार के माध्यम से किया गया है। ग्रामीणों की समस्या/शिकायत प्राप्त करने हेतु सभी विभागों का काउंटर लगाया गया था, जिसमें संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए। इस दौरान, जॉब कार्ड, ट्राइसाइकिल,और चश्मा का भी वितरण किया गया।


जिलाधिकारी ने आम जनता को अपना-अपना शिकायत समस्या बताने का अनुरोध किया गया| जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में से जिलाधिकारी द्वारा लगभग 15 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया जिससे लोगों में संतोष और विश्वास की भावना उत्पन्न हुई।

कुछ कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं कार्य करने के इच्छुक मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड भी वितरण कियागया साथ ही साथ ग्रामीणों से भी अन्य समस्याके बारे में जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को समस्या के अविलंब समाधान हेतु पदाधिकारियों को समस्या के अविलंब समाधान हेतु निदेश दिया गया।


अपने संबोधन में जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर पर जाकर सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी प्रखंडों में नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन जारी रहेगा एवं रोस्टर भी जारी किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी सक्रिय रूप से भाग लेकर जनता के बीच पहुँचेंगे और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगे।