धनबाद में फिर गोलीबारी : पुराने विवाद में युवक की हत्या, आरोपी फरार
धनबाद: जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के न्यू सुदामाडीह कॉलोनी में पुराने विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान अजय सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
परिजनों के अनुसार,पड़ोस में रहने वाले टीटू सिंह नाम के शख्स के साथ से किसी बात को लेकर अजय सिंह की कहासुनी हुई थी. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि टीटू सिंह ने अजय सिंह पर गोली चला दी. गोली लगते ही अजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतक के बेटे ने बताया कि आरोपी टीटू सिंह के बेटे के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान टीटू सिंह के बेटे ने बंदूक निकालकर अपने पिता को दी,जिसके बाद उन्होंने गोली चला दी. वहीं,घटना के बाद से आरोपी टीटू सिंह फरार बताये जा रहे.
घटना के बारे में पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि दोनों आरोपी और मृतक पुराने परिचित थे और उनके बीच पहले से रंजिश चल रही थी. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
धनबाद से कुंदन विश्वकर्मा की रिपोर्ट





