10 वर्षों तक फर्जी डिग्री पर जेईई की नौकरी : कार्रवाई की उठी मांग, बहाली की प्रक्रिया पर उठे सवाल
Edited By:
|
Updated :28 Jul, 2025, 11:20 AM(IST)


खगड़िया-नगर परिषद खगड़िया में कनिष्ठ अभियंता (जेई) के पद पर लगभग एक दशक से कार्यरत रोशन कुमार की डिग्री फर्जी पाई गई है।बिहार राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा खगड़िया नगर परिषद कार्यालय को भेजी गई सत्यापन रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।सत्यापन रिपोर्ट में रौशन कुमार के डिप्लोमा अंकपत्र को बोर्ड ने पूरी तरह से जाली करार दिया है। लिहाजा रौशन के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की मांग उठने लगी है,साथ रोशन के बहाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
हालांकि पिछले साल22अक्टूबर को रौशन कुमारJEके पद से कार्यमुक्त कर दिया गया था।और उनके डिग्री की जांच को लेकर नगर परिषद कार्यालय ने तकनीकी शिक्षा बोर्ड को पत्र लिखा था।आपको बता दें कि नगर परिषद के तत्कालिन स्थाई समिति के अनुशंसा पर वर्ष2014में रोशन कुमार को संविदा पर बहाल किया गया था।