JHARKHAND NEWS : पाकुड़ में विवाहित महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, पुलिस ने शुरू की जांच
Edited By:
|
Updated :05 Feb, 2025, 11:12 AM(IST)
पाकुड़ : पाकुड़ जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित जर्जर चेकनाका परिसर में एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
परिजनों ने महिला के गायब होने की की थी शिकायत
मृतका की पहचान हिरणपुर प्रखंड की रहने वाली एक महिला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला के परिजनों ने पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी थी कि वह पिछले दिन घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि महिला के पास से एक जहर की शीशी भी मिली है, जिससे संदिग्ध परिस्थितियों का पता चलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना अब कई सवालों को जन्म देती है, और पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच करने में जुटी हुई है।