JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में एक व्यक्ति का शव मिला, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Edited By:  |
Dead body of a person found in Giridih, sensation in the area, police engaged in investigation Dead body of a person found in Giridih, sensation in the area, police engaged in investigation

गिरिडीह : गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग के पचम्बा थाना क्षेत्र स्थित परसाटांड़ मोड़ के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान परसाटांड़ निवासी जानकी मलहा के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जानकी मलहा शनिवार सुबह नित्य काम के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वे घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। रविवार सुबह करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे उनका शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने समझाइश कर सड़क जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।