NATIONAL NEWS : केदारनाथ के सोनप्रयाग में उमड़ा भक्तो का जनसैलाब
Edited By:
|
Updated :21 May, 2024, 12:07 PM(IST)
कशिश डेस्क : केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में यात्रियों की भीड़ का सैलाब देखने को मिल रहा है. बता दें की, गुप्तकाशी, फाटा से सोनप्रयाग पहुंचे यात्री, बैरिकेडिंग तोड़कर बाजार की तरफ बढ़ गए, जिन्हें नियंत्रित करने में प्रशासन और पुलिस की पूरी कोशिश रही लेकिन वो असफल रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
बता दें कि, केदारनाथ यात्रा में पहले दिन से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. कपाट खुलने के बाद 10 दिन में ही दर्शनार्थियों की संख्या 2 लाख 81 हजार के पार पहुंच गई है. सोमवार को केदारनाथ यात्रा के लिए सोनप्रयाग पहुंचे यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया. यात्री पार्किंग से पहले स्थापित बैरिकेडिंग तोड़कर बाजार की तरफ आगे निकल पड़े. इस दौरान यात्रियों के सैलाब को रोकने में पुलिस, प्रशासन के सभी प्रयास धरे के धरे रह गए.