JHARKHAND NEWS : नगर निकाय चुनाव की तैयारी में कांग्रेस, चास में 35 वार्ड अध्यक्षों की बैठक

Edited By:  |
Congress in preparation for municipal elections, meeting of 35 ward presidents in Chas Congress in preparation for municipal elections, meeting of 35 ward presidents in Chas

बोकारो : नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चास नगर निगम क्षेत्र के 35 वार्ड अध्यक्षों की बैठक आज चासनगर अध्यक्ष गौरव राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी वार्ड अध्यक्षों ने अपनी बातें रखीं और आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

चास में कांग्रेस की जीत का दावा

बैठक के दौरान बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह भी मौजूद रही। उन्होंने सभी वार्ड अध्यक्षों से नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की। श्वेता सिंह ने कहा कि विधायक के रूप में जो भी कार्य किए जाएंगे, वह पूरे समर्पण के साथ किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से लोगों ने उन पर विश्वास जताकर विधायक बनाया है, उसी तरह नगर निकाय चुनाव में भी चास में सभी वार्ड और मेयर की पद पर कांग्रेस की जीत होगी।

पार्टी के निर्देश पर काम करेंगे वार्ड अध्यक्ष

नगर अध्यक्ष गौरव राय ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर 35 वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है और आज की बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव के लिए तैयारी को लेकर चर्चा करना था। उन्होंने कहा कि भविष्य में पार्टी जो भी निर्देश देगी, उसे पूरी निष्ठा से लागू किया जाएगा।