JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे 6 जनवरी को "मईया सम्मान योजना" का आयोजन, 56 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी राशि

Edited By:  |
Chief Minister Hemant Soren will organize "Maiya Samman Yojana" on January 6, the amount will be transferred to the accounts of 56 lakh women. Chief Minister Hemant Soren will organize "Maiya Samman Yojana" on January 6, the amount will be transferred to the accounts of 56 lakh women.

राँची :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से "मईया सम्मान योजना" का आयोजन 6 जनवरी को नामकुम के खोजा टोली मैदान में किया जाएगा। इस समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 1:00 बजे करेंगे। इस मौके पर करीब 56 लाख महिलाओं के खातों में दिसंबर माह से बढ़ी हुई राशि, यानी 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए, ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।इस समारोह में राज्य भर से लगभग 3 लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले यह कार्यक्रम 28 दिसंबर को आयोजित होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण राज्य में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया, जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया। हालांकि, 26 और 27 दिसंबर को राज्य के प्रत्येक जिले में 100-200 महिलाओं के खातों में टेस्ट के तौर पर राशि ट्रांसफर की गई थी।इस योजना की राशि में वृद्धि का निर्णय विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कैबिनेट द्वारा लिया गया था, जिसमें मईया सम्मान योजना की राशि को 1,000 से बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया गया था।