JHARKHAND NEWS : बोकारो में अवैध बिजली कनेक्शन का मामला, सरकारी शराब दुकानों में हो रहा है धोखाधड़ी

Edited By:  |
Case of illegal electricity connection in Bokaro, fraud happening in government liquor shops Case of illegal electricity connection in Bokaro, fraud happening in government liquor shops

बोकारो : बोकारो जिले के बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां राज्य सरकार के लाइसेंसी विदेशी शराब दुकानों में अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इन दुकानों में ना तो उचित जमीन का परमिशन लिया गया है और ना ही वैध बिजली कनेक्शन है।

करीब 30 दुकानों पर चल रही है अवैध गतिविधियां
जानकारी के अनुसार, बोकारो शहर में लगभग 30 सरकारी शराब दुकानें बिना वैध बिजली कनेक्शन के संचालित हो रही हैं। बोकारो स्टील लिमिटेड के अधिकारी लगातार इन दुकानों पर छापेमारी कर अवैध कनेक्शन काट रहे हैं। हालांकि, बोकारो स्टील की ओर से इन मामलों में कोई कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान नहीं है। बीएसएल के अधिकारी इस बारे में बताते हैं, "हमारी टीम लगातार अवैध बिजली कनेक्शन को हटाने का काम कर रही है। जो भी दुकानें बिना परमिशन के चल रही हैं, उन पर कार्रवाई जारी रहेगी।"

सड़क किनारे अवैध दुकानों पर भी हो रही कार्रवाई
इसके अलावा, शहर में सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों को भी हटाया जा रहा है। इस अभियान को स्थानीय प्रशासन और बोकारो स्टील की टीमें संयुक्त रूप से चला रही हैं।

प्रशासन के कदम पर सवाल
यह सवाल उठता है कि अगर सरकारी लाइसेंस प्राप्त दुकानों में ही अवैध बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल हो रहा है, तो आम जनता से सरकार कैसे कानून का पालन करवाने की उम्मीद कर सकती है? प्रशासन की इस कार्रवाई से क्या सच में सुधार होगा या यह सिर्फ एक दिखावटी कदम है?