बोकारो स्टील का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान : लाइसेंसी दुकानों को तत्काल हटाने का निर्देश, दुकानदारों में आक्रोश

Edited By:  |
Reported By:
bokaro steel ka atikraman ke khilaf abhiyan bokaro steel ka atikraman ke khilaf abhiyan

बोकारो : शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर बोकारो स्टील के नगर सेवा विभाग गंभीर है. विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया है । बोकारो के सेक्टर 4 के लक्ष्मी मार्केट में आज नगर सेवा विभाग की टीम भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और मुख्य सड़क से 20 फीट दूर पर लाइसेंसी दुकानदारों को वहां से दुकान हटाने का निर्देश दिया । विभाग की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में आक्रोश है ।

मामले में दुकानदारों का कहना है कि हम लोग कई वर्षों से यहां लाइसेंस लेकर दुकान चला रहे हैं। आज अचानक बिना किसी नोटिस के मुख्य सड़क से 20 फुट की दूरी पर दुकान को ले जाने का फरमान जारी किया गया है। ऐसे में हम लोगों के सामने काफी विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। हमलोग चाहते हैं कि प्रबंधन दुकान हटाने के लिए समय दे ताकि अपने दुकानो को सुरक्षित वहां से ले जा सके।


Copy