Jharkhand News : गढ़वा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही,सड़क किनारे भारी मात्रा में फेंका गया दवा
गढ़वा:- गढ़वा जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। जिले के कांडी थाना क्षेत्र की सतबहिनी गांव के सड़क किनारे भारी मात्रा में दवा फेंका गया है। दवा किसने और कब फेंका इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई। इधर सड़क किनारे लाखों रुपये की दवा फेंके जाने की सूचना पुरे क्षेत्र मे फ़ैल गई और इसकी चर्चा शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कांडी थाने की पुलिस सभी दवा को जप्त करते हुए जाँच मे जुट गई है। कुछ दवा एक्सपायर है तो कुछ का डेट अभी है।
इस मामले पर स्थानीय समाजसेवी इसे घोर लापरवाही बता रहे है और इसकी वृहद जाँच की मांग कर रहे है। वंही एसडीपीओ ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सुचना दी गई की सतबहिनी के पास भारी मात्रा में दवा फेंकी गई है पुलिस ने सूचना के आलोक मे घटना स्थल पर जाकर जाँच की तो पाया की भारी मात्रा में एक्सपायर दवा और कुछ दवाओं का समय अभी भी बचा हुआ था जो पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है और गढ़वा सिविल सर्जन को पत्र लिखकर सूचना दे दी गई है।