Jharkhand News : दाह-संस्कार करने गये लोगों पर नदी किनारे मधुमक्खियों ने किया हमला

Edited By:  |
Reported By:
Bees attacked people who went for cremation on the river bank Bees attacked people who went for cremation on the river bank

गढ़वा:-गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के पुरेगाड़ा गाँव मे दाह संस्कार के लिए जा रहे लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के इस हमले में 50 लोग घायल हो गए जबकि चार की इस्थिति गभीर हो गई। मधुमक्खी के हमले के बाद सभी लोग शव को छोड़ फरार हो गए। जिसके बाद सभी को एम्बुलेंस के माध्यम से रंका सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया गया जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है की गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर पंचायत के पुरेगाड़ा गांव निवासी नंदू ठाकुर का हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई।


लोगों ने दाह-संस्कार के लिए पुरेगाडा नदी में गए हुए थे अचानक मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया इस संबंध में बताते चलें कि लोग दाह संस्कार के लिए जैसे ही लोगों ने नदी के किनारे अर्थी को रखा वैसे ही मधुमक्खीयो ने लोगों पर हमला कर दिया जिससे धर्मेंद्र ठाकुर,सकेंद्र ठाकुर,शिवम कुमार ठाकुर,श्याम बिहारी ठाकुर,आदित्य कुमार ठाकुर लगभग 50 लोग घायल हो गए वहीं तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया गया एम्बुलेंस के माध्यम से घायल लोगों को बारि-बारि से रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।