JHARKHAND NEWS : रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में बांग्ला यात्रा का आयोजन


दूसरे दिन कार्यक्रम में सीएमडी समीरन दत्ता और अन्य गणमान्य लोग शामिल
धनबाद : श्री श्री रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन एक भव्य बांग्ला यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा, डीटी मुरली रमैया, संजय सिंह समेत बीसीसीएल के कई अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्य यजमान ने किया सम्मान
महायज्ञ के मुख्य यजमान धनबाद सांसद ढुलू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कार्यक्रम में आगंतुकों को पुष्प गुच्छ और रामराज मंदिर का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद सीएमडी समीरन दत्ता ने फीता काटकर बांग्ला यात्रा का उद्घाटन किया।
कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा दर्शकों का मन
बांग्ला यात्रा के अंतर्गत 'धर्म की ठंढी हवा' नामक प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का दिल छू लिया। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने पूरे आयोजन में रंग भर दिया और दर्शकों ने पूरी रात इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
आने वाले दिन के कार्यक्रम
वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन श्री श्री रविशंकर जी महाराज का आगमन होनेवाला है, जिनके प्रवचन का कोयलांचल वासी लाभ उठाएंगे। साथ ही संध्या में सुप्रसिद्ध भक्ति गायिका स्वाति मिश्रा जी का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बाइट: समीरन दत्ता (सीएमडी, बीसीसीएल)