बच्चे का शव बरामद : परिजनों ले लगाया हत्या का आरोप, मरकच्चो-बरियाडीह मार्ग को रखा घंटों जाम

Edited By:  |
bachhey ka shaw bramad bachhey ka shaw bramad

कोडरमा:जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत राजारायडीह गांव सलापता एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चा पिछले 24 घंटे से लापता है. बच्चे का शव घर के पास झाड़ियां से बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार अभिनंदन कुमार सोमवार सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए अपने घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा था. काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. नहीं मिलने पर परिजनों ने मरकच्चो थाना में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.


वहीं, मंगलवार सुबह राजारायडीह गांव के बगल में स्थित तालाब की ओर कुछ ग्रामीण शौच करने के लिए गए थे.इसी दौरान लोगों का नजर बच्चे के शव पर पड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी. सूचना मिलने पर लापता बच्चे के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने शव देखते ही लापता अभिनंदन कुमार की शिनाख्त कर ली.


घटना से गुस्साए परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव के साथ मरकच्चो -बरियाडीह मार्ग जाम कर दिया. मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने के बाद जाम हटाया.