NATIONAL NEWS : डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, पीएम मोदी ने कहा- राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं

Edited By:  |
Attack on Donald Trump, PM Modi said - There is no place for violence in politics and democracy. Attack on Donald Trump, PM Modi said - There is no place for violence in politics and democracy.

Kasish Desk: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में हमला हुआ है. बता दें की, इस हमले में ट्रंप घायल हो गये हैं. वहीं इस हमले से रैली में मौजूद एक व्यक्ति की भी मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. हालांकि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया. वहीं संघीय एजेंसी के कर्मियों ने ट्रंप को तत्काल वहां से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इस मामले की जांच जारी है.


पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा

राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की रविवार को कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं. घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.