Jharkhand News : जमशेदपुर में ठंड बढ़ते ही सड़कों पर घनी धुंध, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

Edited By:  |
As cold increases in Jamshedpur, dense fog on roads, speed of vehicles slows down As cold increases in Jamshedpur, dense fog on roads, speed of vehicles slows down

जमशेदपुर:- जमशेदपुर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा काफ़ी देखने को मिल रहा है। सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक कोहरा इस कदर घना था कि आस-पास की चीजें भी ज्यादा दिखाई नहीं पड़ रही थीं। इससे नेशनल हाईवे समेत सभी प्रमुख सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार में चले और चालक हेडलाइट जलाकर सावधानी पूर्वक वाहन चलाते नजर आए। कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ।


वहीं निजी स्कूलों के समय में बदलाव किए जाने से स्कूली बच्चों को थोड़ी राहत जरूर मिली, पर सर्दी की मार से लोग ठूठूरते दिखे। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड और बढ़ सकती है तथा कड़ाके की सर्दी पड़ने की पूरी संभावना है। वहीं लोग शाम को अलावा (आग) जलाकर राहत ले रहें हैं।