12 होमगार्ड जवान एक साथ बर्खास्त : सभी फर्जी कागजातों के जरिए कर रहे थे नौकरी
गढ़वा:-गढ़वा जिले में वर्ष 2008 में 168 होमगार्ड जवानों की बहाली हुई थी जिसमे 12 ऐसे जवान निकले जो फर्जी रूप से बहाल हुए थे। जांच के बाद खुलासा होने पर सभी जवानों को नौकरी से निकाल दिया गया और विस्तृत जाँच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
गढ़वा जिला के धुरकी थाना क्षेत्र के एक होमगार्ड के जवान ने एक शिकायत किया की जिस नाम के होमगार्ड की नौकरी कर रहा है वह फर्जी है जबकि मै असली हूं। पुलिस को शिकायत मिलते ही कान खड़े हुए और उस समय के बहाल 168 लोगो का ज़ब सर्टिफिकेट जाँच किया गया तो 12 जवान ऐसे निकले जो फर्जी तरीके से ड्यूटी कर रहे थे सभी जवानों के नाम तो सही है पर पिता का नाम और पता अलग अलग है जिसके बाद डीएसपी मुख्यालय सह समादेष्टा होमगार्ड ने इसकी वृहद जाँच किया तो मामला सही पाया। पुलिस विभाग ने क्षणिक भी देर नहीं किया और सभी को एक झटके में नौकरी से निकाल दिया। जवानों ने विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए है जवानों ने कहा की उस समय जब सीट खाली है तो हम लोगों को खोज कर 50-50 हजार का घुस लेकर नौकरी दिया गया। आज दस वर्ष हो गया हमलोग नौकरी कर रहे है अचानक निकाल दिए हमलोग कहा जाएँ।
महेंद्र बैठा नौकरी से निकाले गए होमगार्ड का जवान
इस मामले का जाँच कर रहे डीएसपी ने बताया की इनलोगो फर्जी प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी लिया था जिसमें जांच में यह खुलासा हुआ है जिसके बाद इनलोगों की नौकरी गई है अभी जांच जारी है।