CRIME NEWS : हत्या एवं लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार


सीतामढ़ी:-बाजपट्टी पुलिस ने हत्या एवं लूट कांड का उद्भेदन करते हुए दोनों मामलों के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।एडिशनल एस पी सुनीता ने बताया कि बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में बीते8सितम्बर को एम.ए की छात्रा प्रिया कुमारी की हत्या उसके छत पर दबिया से गला रेत कर-कर दिया गया।अनुसंधान के बाद शक की सुई उसके ही अपने मौसेरे भाई अभिषेक ठाकुर उर्फ ढेलवा पर गया।बड़ी मशक्कत के बाद बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सुपिलगाढ़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के नजदीक के चौड़ से उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसकी मौसी और उसकी मौसेरी बहन प्रिय कुमार का चरित्र ठीक नहीं था। बार बार समझाने के बाद भी उसके स्वभाव में कोई तब्दीली नहीं आ रही थी। मजबूरन उसने देर शाम पहले अपनी मौसी के ऊपर दबिया से तेज प्रहार किया फिर मौसेरी बहन प्रिया कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दिया और रात को ही घर से फरार हो गया। घटना के तीसरे दिन आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बीते31अगस्त को पवन मालिक की मोटरसाइकिल,मोबाइल और700रूपये तीन अपराधियों के द्वारा लूट लिया गया था। उस मामले में भी लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया।