Bihar News : भागलपुर के सुल्तानगंज में सड़क पार कर रही महिला को बोलेरो ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत

Edited By:  |
A woman crossing the road in Sultanganj, Bhagalpur was crushed by a Bolero, she died on the spot A woman crossing the road in Sultanganj, Bhagalpur was crushed by a Bolero, she died on the spot

भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार को शिवनंदनपुर गांव के समीप गंगा स्नान कर घर लौट रही एक महिला को बेलगाम बोलेरो वाहन ने कुचल दिया। जिससे महिला की मौत मौके पर ही गई। मृतक महिला की पहचान शिवनंदनपुर गांव निवासी अरविंद यादव की पत्नी 38 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा स्नान कर घर आ रही थी जहां सड़क पार करने के दौरान तारापुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बेलगाम बोलेरो ने कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीण और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया।

घटना की सूचना पाकर BDO संजीव कुमार सुलतानगंज थाना के SI संजय मंडल सागर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को हटवाया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया हैं।

भागलपुर- डबलू कुमार की रिपोर्ट