याद किये गये किसान नेता अतुल अनजान : रांची में CPI नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी उन्हें श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :03 May, 2025, 08:02 PM(IST)
Reported By:
रांची:सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव सह अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉम अतुल कुमार अनजान के प्रथम पुण्यतिथि पर राजधानी रांची स्थित सीपीआई राज्य कार्यालय सभागार में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
राज्य कार्यकारणी के सदस्य सह जिला मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि कॉम अतुल सीपीआई के बौद्धिक संपदा थे. इसकी भरपाई अगले कई दशक तक नहीं हो सकता है. कामरेड अतुल कुमार अनजान सीपीआई के बौद्धिक स्तंभ थे. निर्भीक और बेबाक टिप्पणी करने वाले नेता थे. संघर्ष की राह उन्हें विरासत में मिली थी. उनके पिताजी डॉ. ए पी सिंह अपने समय के विख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे.